Saturday, August 24, 2013

15 अगस्‍त को एक अखबार में ''जूदेव के निधन से शोक की लहर'' के साथ छपा- ''कांग्रेसियों ने शोक जताया'', जिसमें कांग्रेस नेताओं के नाम सहित लिखा है कि उन्‍होंने ''सांसद श्री बैस के निधन पर गहरा शोक जताया है।'' अगले दिन 16 अगस्‍त को अवकाश के कारण अखबार नहीं आया, इसके बाद के दिनों में इसका खंडन/भूल सुधार मेरे देखने में नहीं आया, यदि आपने देखा हो तो कृपया सूचित करें। यदि भूल सुधार नहीं छपा है तो माना जा सकता है कि इससे सांसद श्री बैस, कांग्रेसी नेताओं और पाठकों को भी आपत्ति नहीं है, न ही अखबार ऐसी बात को कुछ खास मानते हैं, तब यह भी सोचना होगा कि अखबारों की भूमिका/उत्‍तरदायित्‍व, पाठकों/खुद अखबार की नजरों में अब क्‍या और कितनी गंभीर है।

3 comments:

  1. किसी भी पार्टी द्वारा इस प्रकार गलत नाम देकर शोक जताना, खासकर कांग्रेस जैसे राष्ट्रिय पार्टी से नीन्दनीय है भूल सुधारकर क्षमा लिखना न्याय संगत होता है और यह सबक भी है अन्य पार्टी के लिये

    ReplyDelete
  2. राष्ट्रिय पार्टी के सम्माननीय व्यक्तियों के बारे में स्वयं अखबार को इस प्रकार के खबर को छापने के पहले १०० बार सोचना चाहिए रही बात खबर की तो किसने किस उद्देश्य से दिया यह भी संदेह है तब ही तो खंडन नहीं छपा हाँ अखबार की भूमिका संदिग्ध होती है

    ReplyDelete
  3. लापरवाही की हद है!

    ReplyDelete